अमर एम्स में, जमानत पर फैसला आज - Zee News हिंदी

अमर एम्स में, जमानत पर फैसला आज

नई दिल्ली : कैश फॉर वोट मामले में गिरफ्तार राज्यसभा सदस्य अमर सिंह को शरीर में क्रिएटिनिन का स्तर बढ़ने के बाद सोमवार को एम्स में भर्ती कराया गया. क्रिएटिनिन से व्यक्ति के गुर्दे की स्थिति का पता लगता है. तिहाड़ जेल के प्रवक्ता सुनील गुप्ता ने बताया कि सिंह को रात करीब आठ बजे एम्स के एक निजी वार्ड में भर्ती कराया गया.

गुप्ता ने बताया कि चूंकि उनका क्रिएटिनिन का स्तर बढ़ गया था, इसलिए हमने उन्हें एम्स में भर्ती करने का फैसला लिया. एम्स में नेफ्रोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. एस गुप्ता सिंह की देखरेख कर रहे हैं. मालूम हो कि मंगलवार को कोर्ट ने उनके जमानत पर विचार करने का फैसला किया है. 

First Published: Tuesday, September 13, 2011, 09:52

comments powered by Disqus