अमर सिंह की जमानत पर सुनवाई टली - Zee News हिंदी

अमर सिंह की जमानत पर सुनवाई टली



दिल्ली की एक अदालत ने कैश फोर वोट मामले में राज्यसभा सदस्य और समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह की अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई 12 सितंबर तक के लिए टाल दी. जुलाई 2008 के इस मामले में कथित संलिप्तता के आरोप में अमर इन दिनों जेल में हैं.

55 वर्षीय अमर सिंह को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था. उन्हें 19 सितम्बर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

अमर सिंह ने खराब सेहत का हवाला देकर जमानत की मांग की है. शुक्रवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट अमर सिंह के वकील की ओर से दिए गए मेडिकल रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं था.  कोर्ट ने अमर सिंह के वकील से जुड़ी पूरी मेडिकल रिपोर्ट पेश करने को कहा है. तिहाड़ जेल प्रशासन ने शुक्रवार को कोर्ट को अमर सिंह की मेडिकल रिपोर्ट को कोर्ट को फैक्स कर दिया था। अमर सिंह 19 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं.

22 जुलाई 2008 को विश्वास मत के दौरान मनमोहन सिंह सरकार के पक्ष में मत देने के लिए कथित तौर पर विपक्षी सांसदों को रिश्वत दी गई थी. भाजपा के तीन सांसदों ने लोकसभा में नोटों की गड्डियां लहराई थीं.

First Published: Friday, September 9, 2011, 17:33

comments powered by Disqus