Last Updated: Thursday, February 7, 2013, 15:14

अमेठी : कांग्रेस उपाध्यक्ष बनने के बाद गुरुवार को पहली बार अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र पहुंचे राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत के बीच क्षेत्र के विकास के लिये हर मुमकिन कोशिश करने का संकल्प व्यक्त किया।
अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे राहुल का फुरसतगंज हवाई अड्डे पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इसके अलावा रास्ते में भी जगह-जगह कारकुनों ने उनका खरमकदम किया। अपने स्वागत से अभिभूत राहुल ने कहा कि अमेठी से उनका राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक रिश्ता है।
उन्होंने कहा कि जब भी मुझे मौका मिलता है, मैं यहां आता हूं। यह रिश्ता मुहब्बत का है। यह मेरा परिवार है और मैं इसे कभी नहीं छोडूंगा। राहुल ने कहा कि अमेठी के विकास के लिये केन्द्र से जितना हो सकता है, वह किया जाता है लेकिन उत्तर प्रदेश में दूसरी पार्टी की सरकार होने के कारण वे प्रयास अपेक्षानुरूप परवान नहीं चढ़ पाते। (एजेंसी)
राहुल ने पांच फरवरी को शुरू होने वाला अपना दौरा खराब मौसम के कारण रद्द किये जाने पर क्षमा मांगी। उन्होंने कहा कि अमेठी में पेट्रोलियम संस्थान की स्थापना करके स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने पर उनका खास ध्यान है और उसे जल्द स्थापित करने के मुद्दे पर वह सम्बन्धित मंत्री से बात करेंगे।
First Published: Thursday, February 7, 2013, 15:14