अमेरिका के साथ `अनुचित निगरानी` को उठाएगा भारत

अमेरिका के साथ `अनुचित निगरानी` को उठाएगा भारत

अमेरिका के साथ `अनुचित निगरानी` को उठाएगा भारत  नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि वह अमेरिका में वाशिंगटन डीसी स्थित भारतीय दूतावास की अनुचित ढंग से निगरानी किए जाने की खबरों से चिंतित है और यह मुद्दा अमेरिका के साथ उठाएगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत ने मीडिया में आई इन खबरों को देखा और पढ़ा है कि अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने जिन कूटनीतिक दूतावासों की अनुचित तरीके से निगरानी की है, उनमें भारतीय दूतावास भी शामिल हैं।

अकबरुद्दीन ने कहा कि इस तरह की खबरों से हम चिंतित हैं और निश्चित तौर पर इसे अमेरिकी प्रशासन के साथ उठाएंगे। ब्रिटिश समाचार पत्र `द गार्जियन` ने अपनी खबर में कहा था कि राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने भारतीय दूतावास की जासूसी की, जो अमेरिकी खुफिया एजेंसी के 38 ऐसे `लक्ष्यों` में से एक था।

यह रिपोर्ट अमेरिका की खुफिया एजेंसी सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी (सीआईए) के भगोड़े पूर्व एजेंट एडवर्ड स्नोडेन के द्वारा हाल में इस सम्बंध में किए गए खुलासों से सम्बंधित है, जो फिलहाल कथित तौर पर रूस की राजधानी मास्को स्थित हवाई अड्डे के ट्रांजिट जोन में हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 4, 2013, 00:03

comments powered by Disqus