Last Updated: Wednesday, December 5, 2012, 14:22
नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने आज कहा कि बाबा साहेब अम्बेडकर की स्मृति में महाराष्ट्र में एक स्मारक बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है और इस संबंध में जल्द ही जरूरी विधायी प्रस्ताव संसद में पेश किया जाएगा। कई राजनीतिक दल लंबे समय से यह मांग कर रहे थे। सरकार की इस घोषणा के साथ ही इंदु मिल की बेशकीमती जमीन महाराष्ट्र सरकार को सौंपे जाने का रास्ता साफ हो गया है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने संसद में दिए वक्तव्य में कहा कि सरकार ने इस निर्णय को लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और ‘मैं शीघ्र ही आवश्यक विधायी प्रस्ताव संसद के अनुमोदन के लिए पेश करूंगा।’ विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज समेत लगभग सभी दलों के नेताओं ने शर्मा के बयान का स्वागत किया।
शर्मा ने कहा कि छह दिसंबर 2012 को भारत के महानतम नेताओं में से एक भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि है। उनकी अस्थियां मुंबई स्थित नेशनल टेक्सटाइल कारपोरेशन की इंदु मिल की भूमि के नजदीक चैत्य भूमि में रखी गयी हैं। उनके लाखों अनुयायियों के लिए यह एक तीर्थस्थल है।
उन्होंने कहा कि जनता की भावनाओं का आदर करते हुए, महाराष्ट्र सरकार के अनुरोध के जवाब में तथा महाराष्ट्र की विधानसभा के दोनों सदनों द्वारा पारित सर्वसम्मत संकल्प को ध्यान में रखते हुए इस स्मारक के निर्माण के लिए राज्य सरकार को यह भूमि उपलब्ध कराने का विचार किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 5, 2012, 14:22