Last Updated: Tuesday, February 26, 2013, 13:08
नई दिल्ली : ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने अयोध्या में विवादास्पद ढांचे के विध्वंस मामले की रायबरेली की अदालत में चल रही सुनवाई को लेकर सीबीआई पर ‘सुस्त और लापरवाह’ होने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से गवाहों की पेशी में तेजी लाने के लिए जांच एजेंसी को आदेश देने का आग्रह किया है। बोर्ड के अध्यक्ष मोहम्मद राबे हसन नदवी की ओर से हाल ही में प्रधानमंत्री को एक पत्र भेजा गया गया है।
पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता अब्दुल रहीम कुरैशी ने इस संदर्भ में कहा, ‘रायबरेली में चल रहे मामले को लेकर सीबीआई की गति बहुत सुस्त है। ऐसा लगता है कि उसे कोई परवाह नहीं है। ऐसे में हमने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि वह सीबीआई को आदेश दें कि अदालत में गवाहों की पेशी में गति लाई जाए ताकि मामले में इंसाफ हो सके।’
उन्होंने कहा, ‘सीबीआई ने अब तक सिर्फ 34 गवाह ही पेश किए हैं और इससे ऐसा लगता है कि वह मामले को सही अंजाम तक पहुंचाने को लेकर गंभीर नहीं है। हम इसमें प्रधानमंत्री का दखल चाहते हैं।’ बोर्ड की ओर से इसी महीने की पांच फरवरी को प्रधानमंत्री को पत्र लिखा गया है। बोर्ड से जुड़े लोगों का कहना है कि अभी इस पत्र का कोई जवाब नहीं आया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 26, 2013, 13:08