`अयोध्या मुद्दा लोकसभा चुनाव के लिए प्राथमिक नहीं`-`Ayodhya issue is not primary for elections`

`अयोध्या मुद्दा लोकसभा चुनाव के लिए प्राथमिक नहीं`

`अयोध्या मुद्दा लोकसभा चुनाव के लिए प्राथमिक नहीं`पणजी : भाजपा ने गुरुवार कहा कि अयोध्या मुद्दा पार्टी के एजेंडे का एकदम हिस्सा है, लेकिन लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करते समय यह प्राथमिकता नहीं है।

पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने भाजपा की 8 जून से शुरू हो रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक से पहले यहां संवाददाताओं से कहा कि हमने कभी नहीं कहा कि अयोध्या हमारे एजेंडे में नहीं है। लेकिन जहां तक प्राथमिकता की बात है, तो महंगाई, भ्रष्टाचार, कुशासन जैसे मुद्दे शीर्ष पर हैं।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जहां तक मंदिर मुद्दे पर विचारधारा संबंधी प्रतिबद्धता की बात है तो हम ईमानदार हैं। लेकिन गोवा में हम राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। लोकसभा चुनाव की रणनीति तय करने के लिए भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक गोवा में होगी। कार्यकारिणी की बैठक से पहले 7 जून को पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक होनी है।

इसी साल लोकसभा चुनाव होने का अनुमान व्यक्त करते हुए नकवी ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी विभिन्न प्रस्ताव पारित कर राजनीति एवं आंतरिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी विभिन्न मुद्दों पर जमीनी स्थिति की समीक्षा करगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 6, 2013, 18:27

comments powered by Disqus