Last Updated: Friday, November 30, 2012, 15:09
नई दिल्ली : आसन के समक्ष आकर हंगामा करने वाले सांसदों के खिलाफ मनोनीत सदस्य मणिशंकर अय्यर की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर आज राज्यसभा में सपा, भाजपा और वाम सहित कई दलों के सदस्यों ने भारी विरोध जताते हुए उनसे माफी मांगने को कहा और ऐसा नहीं करने की स्थिति में उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही की मांग की।
सदन में यह मुद्दा उठाए जाने पर उपसभापति पीजे कुरियन ने कहा कि इस विषय पर अय्यर को अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाना चाहिए। उसके बाद ही सदन को इस मुद्दे पर आगे विचार करना चाहिए। प्रश्नकाल खत्म होते ही सपा के नरेश अग्रवाल ने कहा कि अय्यर की यह टिप्पणी न केवल कुछ सदस्यों बल्कि पूरे सदन की अवमानना है। उन्होंने मांग की कि अय्यर को सदन में बुलाया जाए और उनसे इस टिप्पणी के लिए माफी मांगने को कहा जाए। अग्रवाल ने कहा कि यदि अय्यर माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही चले।
सपा सदस्य की इस मांग का भाजपा, राजद, वाम, अगप आदि दलों के सदस्यों ने समर्थन करते हुए कहा कि अय्यर को इस मुद्दे पर फौरन सफाई देनी चाहिए। उत्तेजित सदस्यों को शांत करते हुए कुरियन ने कहा कि यदि सदस्य इस मुद्दे को उठाना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें समुचित नोटिस देना चाहिए। उन्होंने कहा कि नोटिस पर सभापति विचार करेंगे। इस मामले में वह स्वत: आधार पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 30, 2012, 15:09