Last Updated: Friday, November 9, 2012, 08:45

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: इंडिया अगेंस्ट करप्शन के सदस्य अरविंद केजरीवाल आज एक और धमाका करने जा रहे हैं। आईएसी के मुताबिक आज केजरीवाल भ्रष्टाचार से जुड़ा एक और खुलासा करेंगे। इस बात का पता नहीं चल पाया है कि केजरीवाल आज किसका खुलासा करनेवाले है। इसी सिलसिले में आईएसी ने दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली के प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है।
गौरतलब है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आईएएसी का यह चौथा खुलासा होगा। इससे पहले इस भ्रष्टाचार विरोधी संगठन ने रॉबर्ट वाड्रा, बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।
केजरीवाल के इस पोल खोल अभियान के निशाने पर सियासी नेता और उद्योगपति आ चुके हैं लेकिन इस बार निशाने पर कौन होगा, इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।
इंडिया अगेंस्ट करप्शन ने सबसे पहले सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर खुलासा किया था। इसके बाद निशाने पर आए थे बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी। उन्होंने इसके बाद उद्योगपति मुकेश अंबानी और कांग्रेस-बीजेपी के बीच मिलीभगत को लेकर खुलासा किया था।
First Published: Friday, November 9, 2012, 08:45