Last Updated: Tuesday, August 20, 2013, 16:20

नई दिल्ली : भाजपा चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी पार्टी में भले ही प्रधानमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार के रूप में देखे जा रहे हैं लेकिन मंगलवार को तो कुछ देर के लिए सुषमा स्वराज प्रधानमंत्री की कुर्सी पर जा बैठीं।
सदन के नेता एवं गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे स्वास्थय लाभ के बाद जब मंगलवार को पहली बार लोकसभा में आए। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विभिन्न दलों के नेताओं ने उनके पास जाकर हालचाल जाना। इसी क्रम में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज भी उनके पास गयीं।
सदन के नेता और प्रधानमंत्री का स्थान साथ साथ है। शिंदे आपने स्थान पर बैठे थे और सुषमा उनके बगल में प्रधानमंत्री के खाली पड़े स्थान पर बैठ गयीं।
इस बीच, केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास एवं सत्ता पक्ष के कुछ अन्य सदस्यों को मुस्कराते हुए सुषमा की ओर इशारा करते देखा गया। कुछ सदस्य पत्रकार दीर्घा का ध्यान सुषमा के प्रधानमंत्री के स्थान पर बैठने की ओर दिला रहे थे। सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव सहित शिवसेना, जद यू, द्रमुक और कई अन्य दलों के सदस्यों ने शिंदे के पास जाकर उनका हालचाल जाना। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 20, 2013, 12:23