Last Updated: Tuesday, July 24, 2012, 00:06

नई दिल्ली : नाकाफी मानसून को देखते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को सभी सम्बंधित मंत्रालयों को राज्य सरकारों से तालमेल बनाने के लिए और साप्ताहिक आधार पर स्थिति पर नजर रखने के लिए कहा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अब तक मानसूनी बारिश सामान्य से 22 फीसदी कम रही है। पंजाब और हरियाणा में कम बारिश हुई है।
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया, प्रधानमंत्री को स्थिति से अवगत कराया गया है। उन्होंने सभी सम्बंधित मंत्रालयों और विभागों से राज्य सरकारों के साथ तालमेल बिठाने और साप्ताहिक आधार पर स्थिति की समीक्षा करने का निर्देश दिया है।
बयान में कहा गया है कि कृषि मंत्रालय ने आपात योजना बनाई है और इस पर राज्य सरकारों से विचार-विमर्श किया है। इसे कम बारिश वाले क्षेत्रों में लागू किया जाएगा।
योजना मोटे अनाजों के बीजों की उपलब्धता और बिजली की नियमित आपूर्ति शामिल है। सरकार कीमत पर भी नजर बनाए हुए है।
बयान में कहा गया, गेहूं और चावल की कीमत में स्थिरता रही है, लेकिन चीनी, सब्जी और दलहन की कीमत में तेजी का रुझान है। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति के सामने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिए गरीबों को दालों के वितरण पर रियायत देने का एक प्रस्ताव रखा गया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 24, 2012, 00:06