अल्पसंख्यकों को देंगे आरक्षण: खुर्शीद - Zee News हिंदी

अल्पसंख्यकों को देंगे आरक्षण: खुर्शीद

नई दिल्ली : केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि सरकार अल्पसंख्यकों को आरक्षण देने पर विचार करने के लिए कटिबद्ध है क्योंकि इसका उल्लेख कांग्रेस के घोषणा पत्र में है और इसकी अनवरत मांग उठती रही है।

 

खुर्शीद ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षण एक ऐसा वादा है जो हमने अपने घोषणापत्र में किया है। इसकी अनवरत मांग भी उठती रही है। अतएव सरकार को इस पर विचार करने का अधिकार है और वह इस पर विचार कर रही है।’ उन्होंने कहा, ‘हमने जो वादा किया है, उसी के लिए हम निर्वाचित हुए हैं। पांच साल पूरे हों, उससे पहले हमें अपने वादे पूरा करना चाहिए।’

 

केंद्रीय मंत्री ने गुरुवार को कहा था कि शीघ्र ही सरकार 27 फीसदी ओबासी आरक्षण के अंदर ही अल्पसंख्यकों को आरक्षण देने का फैसला करेगी और इस संबंध में शीघ्र ही एक प्रस्ताव मंत्रिमंडल के समक्ष आएगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 2, 2011, 20:28

comments powered by Disqus