पाक PM के साथ कोई आधिकारिक वार्ता नहीं हुई: सलमान खुर्शीद

अशरफ के साथ लंच महज शिष्टाचार : सलमान खुर्शीद

अशरफ के साथ लंच महज शिष्टाचार : सलमान खुर्शीदज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो/एजेंसी

जयपुर : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जियारत करने के लिए एक दिन की निजी यात्रा पर शनिवार को जयपुर पहुंचे। जहां वह विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की ओर से आयोजित भोज में शामिल हुए और राजस्‍थानी व्‍यंजन परोसा गया। बाद में सलमान खुर्शीद ने कहा पाक प्रधानमंत्री के साथ कोई आधिकारिक वार्ता नहीं हुई।

खुर्शीद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राजा परवेज अशरफ एक जायरीन की तरह आए हैं। शिष्‍टाचार के तहत उन्‍होंने लंच किया। कूटनीति के विषयों पर चर्चा का वक्‍त नहीं था। उन्‍होंने कहा कि यह पाक पीएम की निजी यात्रा है और सियासी बातों का मौका नहीं था।

खुर्शीद ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के साथ आतंकवाद के मामले पर बातचीत नहीं हुई, यह न तो मौका था और न ही मेरे पास पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के साथ आतंकवाद जैसे मुद्दे पर बात करने का अधिकार है।

इससे पहले, जयपुर के रामबाग होटल में मीडिया के समक्ष अशरफ का स्वागत करते हुए खुर्शीद ने कहा कि ख्वाजा चाहते थे, इसलिए आप यहां आए हैं। दोनों करीब एक मिनट तक मीडिया के समक्ष रहे और इसके बाद होटल के भीतर चले गए। उधर, विदेश मंत्रालय के एक अधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नयी दिल्ली का दौरा नहीं कर रहे हैं और जयपुर में कोई ठोस चर्चा प्रस्तावित नहीं है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का यह दौरा उस वक्त हो रहा है जब नियंत्रण रेखा पर युद्ध विराम के उल्लंघन को लेकर द्विपक्षीय संबंधों में तल्खी है। इसी साल जनवरी में पाकिस्तानी सैनिकों ने एक भारतीय सैनिक का सिर कलम कर दिया था। इसको लेकर भारत ने कड़ा विरोध दर्ज कराया था।

First Published: Saturday, March 9, 2013, 15:42

comments powered by Disqus