अश्विनी की सफाई-विवाद खत्म करने के लिए दिया इस्तीफा|Ashwani Kumar

अश्विनी की सफाई-विवाद खत्म करने के लिए दिया इस्तीफा

अश्विनी की सफाई-विवाद खत्म करने के लिए दिया इस्तीफानई दिल्ली : शुक्रवार को इस्तीफा देने को विवश हुए कानून मंत्री अश्वनी कुमार ने आज दावा किया कि उन्होंने ‘अनावश्यक’ विवाद को खत्म करने के लिए इस्तीफा दिया है और उल्लेख किया कि कोयला घोटाले में सीबीआई की जांच रिपोर्ट को देखने के मामले में उच्चतम नयायालय ने उनके खिलाफ कोई प्रतिकूल टिप्पणी नहीं की है।

संवाददाताओं को दिए संक्षिप्त बयान में उन्होंने कहा कि इस्तीफा देने का तात्पर्य यह स्वीकार करना नहीं है कि ‘कुछ गलत किया गया’।

कुमार ने एक बयान में कहा, ‘मैंने माननीय प्रधानमंत्री को उनकी टीम का हिस्सा बनने का अवसर दिए जाने के लिए शुक्रिया अदा करते हुए कल अपना इस्तीफा सौंप दिया।’

उन्होंने कहा, ‘मैंने ऐसा एक मामले में अनावश्यक विवाद को खत्म करने के लिए किया जो माननीय उच्चतम न्यायालय के समक्ष है और जिसमें किसी भी तरह मेरे खिलाफ कोई प्रतिकूल टिप्पणी नहीं की गई है। मेरी अंतरात्मा साफ है और मेरा मानना है कि मैं दोषमुक्त साबित हूंगा क्योंकि दैवीय न्याय निश्चित करता है कि सच और न्याय मिलेगा।’

कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले में सीबीआई की जांच रिपोर्ट देखने को लेकर हमलों का सामना कर रहे कुमार ने कल इस्तीफा दे दिया था।

उन्होंने यह भी कहा कि कुछ राजनीतिक फैसले ऐसे होते हैं जिन्हें जरूरी माना जाता है और उन्होंने वह किया जो प्रधानमंत्री तथा पार्टी आलाकमान को उचित लगा।

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें बलि का बकरा बनाया गया है, कुमार ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, लेकिन कहा कि वह चाहेंगे कि लोग फैसला करें।

अश्वनी ने कहा, ‘इस देश के लोग, मेरे मित्र जो मेरे साथ खड़े रहे, आप में मीडिया में से बहुत से और मेरे सम्माननीय सहकर्मी मेरे बारे में जानते हैं ,मैं जो हूं। मैं चाहूंगा कि वे फैसला करें।’

यह पूछे जाने पर कि जब उन्होंने कुछ गलत नहीं किया तो फिर इस्तीफा क्यों दिया, उन्होंने कहा कि जब इस्तीफा दिया जाता है तो इसका मतलब खींचतान कर यह ही नहीं निकाला जाना चाहिए कि कुछ गलत किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘कुछ राजनीतिक फैसले होते हैं जिन्हें जरूरी माना जाता है। मेरे खिलाफ (उच्चतम न्यायालय द्वारा) किसी भी तरह की कोई प्रतिकूल टिप्पणी नहीं की गई है। मेरी अंतरात्मा साफ है और मेरा मानना है कि मैं पाक साफ साबित हूंगा।’

कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री और पार्टी आलाकमान को जो उचित लगा, ‘एक फादार सैनिक की तरह मैंने वह किया और मुझे इस बात पर गर्व है कि मैं पार्टी का वफादार सैनिक हूं।’

यह पूछे जाने पर कि क्या उनका इस्तीफा इस बात का संकेत है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का उनसे भरोसा उठ गया है, पूर्व कानून मंत्री ने नकारात्मक उत्तर दिया । उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैंने किसी नेता का समर्थन खो दिया है।’ उन्होंने इस बात को खारिज किया कि प्रधानमंत्री द्वारा रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के साथ उनका इस्तीफा दिलाना ‘अनुचित’ था।

उन्होंने कहा, ‘अपने मंत्रियों को यह कहना प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है कि उन्हें कब और कैसे इस्तीफा देना है।’
उनके आधिकारिक आवास पर एकत्र हुए उनके कुछ समर्थकों ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अश्वनी कुमार के समर्थन में नारे लगाए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 11, 2013, 12:57

comments powered by Disqus