Last Updated: Thursday, July 26, 2012, 15:26

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शनिवार को असम के हिंसाग्रस्त जिलों का दौरा कर सकते हैं, जहां साम्प्रदायिक हिंसा में 40 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक लाख 70 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने प्रधानमंत्री के असम दौरे के बारे में पूछे जाने पर कहा कि हां, इसकी योजना बनाई जा रही है।
असम सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, असम के कोकराझार और चिरांग जिलों में बांग्लाभाषी मुसलमानों तथा बोडो जनजाति के बीच 19 जुलाई को भड़की हिंसा के बाद अब तक 40 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि दोनों जिलों में एक लाख 70 हजार से अधिक लोग हिंसा से प्रभावित हुए हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 26, 2012, 15:26