असम ने कोकराझार के लिए सेना मांगी थी : एंटनी

असम ने कोकराझार के लिए सेना मांगी थी : एंटनी

असम ने कोकराझार के लिए सेना मांगी थी : एंटनीनई दिल्ली : असम सरकार ने केन्द्र से आग्रह किया था कि दंगा प्रभावित कोकराझार में सेना की तैनाती की जाए और इस संबंध में सेना प्रमुख से मंजूरी भी मांगी गयी थी।

रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने आज लोकसभा को बताया कि रक्षा मंत्रालय से असम सरकार ने 21 जुलाई को फैक्स भेजकर कोकराझार जिले में सेना की तैनाती की जाए।

उन्होंने एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि इस आग्रह के बाद मंत्रालय ने सेना से हालात का आकलन पूछा क्योंकि सेना के जवान असम में उग्रवाद विरोधी अभियान में पहले से ही तैनात थे।

एंटनी ने कहा कि 24 जुलाई को राज्य सरकार ने कोकराझार, धुबरी और चिरंग जिलों में प्रशासनिक अधिकारियों की मदद के लिए सेना की सहायता मांगी थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 27, 2012, 16:21

comments powered by Disqus