असम में हिंसा के पीछे ‘बाहरी तत्व’: सरकार

असम में हिंसा के पीछे ‘बाहरी तत्व’: सरकार

असम में हिंसा के पीछे ‘बाहरी तत्व’: सरकारनई दिल्ली : असम में बोडो और अल्पसंख्यकों के बीच हुई जातीय झड़पों के पीछे ‘बाहरी तत्व’ होने का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा कि हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ा जाएगा। असम सरकार के हाल में हुई हिंसा की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपने की संभावना है।

गृह सचिव आरके सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है। हिंसा में कुछ बाहरी तत्वों का हाथ हो सकता है। उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि ये ‘ बाहरी तत्व’ कौन हैं। हिंसा में शामिल कुछ लोगों के तार पड़ोसी बांग्लादेश से जुड़े होने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर पिछले दिनों सिंह ने सीमा पार से किसी के शामिल होने की संभावना से इनकार किया था और कहा था कि किसी संगठित गिरोह के लिए भारत में आ पाना कठिन है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय सीमा बंद हैं।

उन्होंने आज कहा कि राज्य सरकार और केंद्र प्रतिबद्ध है कि इस मामले की जांच कराई जाएगी और इसमें शामिल लोगों को पकड़ा जाएगा। सिंह ने कहा कि पिछले दो दिनों में ताजा हिंसा के बाद पांच शव बरामद किये गए हैं। उन्होंने कहा कि मैं यह बात सभी लोगों से स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हम हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों को नहीं बख्शेंगे।

इस बीच सूत्रों ने बताया कि असम सरकार के हिंसा की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपने की संभावना है। उधर, चिरांग जिले में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू जारी है। यहां कल तीन शव बरामद किए गए थे। कोकराझार में दो शव बरामद किए गए थे और वहां रात का कफ्र्यू लगा हुआ है। राज्य में हिंसा में अब तक 61 लोगों की मौत हो चुकी है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 7, 2012, 00:27

comments powered by Disqus