असम हिंसा के लिए बांग्लादेशी प्रवासी जिम्मेदार : आडवाणी

असम हिंसा के लिए बांग्लादेशी प्रवासी जिम्मेदार : आडवाणी

असम हिंसा के लिए बांग्लादेशी प्रवासी जिम्मेदार : आडवाणीगुवाहाटी: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने मंगलवार को असम में साम्प्रदायिक हिंसा के लिए बांग्लादेशी प्रवासियों को जिम्मेदार ठहराया।

आडवाणी, असम के दौरे पर हैं। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संकट से निपटने में सरकार ने विलम्ब करने का अपराध किया है। बोडो और बांग्ला भाषी मुस्लिम प्रवासियों के बीच 19 जुलाई से शुरू सप्ताहभर की हिंसा में 56 लोग मारे जा चुके हैं और लाखों बेघर हो चुके हैं।

आडवाणी ने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार की मिलीभगत से हुई घुसपैठ के परिणामस्वरूप असम के लोग महसूस कर रहे हैं कि अपनी ही जमीन से उनका नियंत्रण समाप्त हो रहा है, जबकि अवैध बांग्लादेशियों ने बड़े पैमाने पर भूमि पर कब्जा कर लिया है।

आडवाणी ने कहा कि दूसरी समस्या जातीय है। बोडो अपनी ही जमीन पर हासिए पर धकेले जाने के खतरे का सामना कर रहे हैं। आडवाणी ने कहा कि तीसरी समस्या असम में हो रहे जनसांख्यिकीय बदलाव की है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 31, 2012, 12:30

comments powered by Disqus