Last Updated: Thursday, September 13, 2012, 14:53
.jpg)
कोच्चि: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार को कहा कि देश आज कठिन दौर से गुजर रहा है। असम हिंसा की घटना और उसकी प्रतिध्वनि ने हमारे समाज की चिंताजनक त्रुटियों को उजागर किया है।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि मीडिया को सनसनीखेज होने की आकांक्षा से बचना चाहिए और ऐसा कुछ भी लिखने प्रसारित या प्रदर्शित करने में संयम बरतना चाहिए जो समाज या देश को बांटने वाला हो।
सिंह ने कहा कि सम्प्रदायिक सौहार्द्र और अंतर समूह एवं अंतर सामुदायिक संवाद को आगे बढ़ाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है और विचारों की रिपोर्टिंग निष्पक्ष,वस्तुपरक एवं संतुलित रूप से किया जाना चाहिए। केरल श्रमजीवी पत्रकार संघ के स्वर्ण जयंति समारोह का शुभारंभ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सनसनीखेज होने की आकांक्षा से बचा जाना चाहिए हालांकि यह कई बार लुभावना लगता है। लिखने, प्रसारण एवं प्रसारित करने में संयम बरतना चाहिए जो समाज या देश को बांटने वाला हो। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 13, 2012, 14:53