Last Updated: Tuesday, July 24, 2012, 21:41
नई दिल्ली : असम के हिंसा प्रभावित जिलों में केंद्र सरकार ने 4,000 अर्धसैनिक बलों को रवाना किया है। इस बीच, प्रधनमंत्री ने राज्य के मुख्यमंत्री से बातचीत कर क्षेत्र में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा शांति बहाल करने को कहा है।
पिछले गुरुवार से शुरू हुई हिंसा में अब तक 25 लोग मारे जा चुके हैं। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मुख्यमंत्री तरुण गोगोई से बातचीत कर उनसे कोकराझार और चिरांग जिलों में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कहा, जहां जातीय हिंसा में 25 लोग मारे जा चुके हैं और करीब 400 गांवों में 40,000 लोग अपना घर छोड़ने पर मजबूर हो गए।
प्रधानमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने असम के मुख्यमंत्री से बातचीत की और उन्हें स्थिति पर निगरानी रखने, लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा शांति बहाल करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री ने गोगोई को केंद्र की ओर से हर सम्भव मदद का भी वादा किया। असम में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 29 कम्पनियां असम रवाना की गई हैं।
केंद्रीय गृह सचिव आर. के. सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि हमने 29 कम्पनियां भेजी हैं। 14 कम्पनियां सोमवार को भेजी गई थीं, जबकि अतिरिक्त 15 कम्पनियां मंगलवार को भेजी गई। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र के संयुक्त सचिव स्थिति का जायजा लेने के लिए असम का दौरा करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री के अधिकारी पहले से ही असम के मुख्य सचिव तथा पुलिस प्रमुख से सम्पर्क में हैं।
हिंसा की शुरुआत गुरुवार को मागुरबरी क्षेत्र में दो छात्र नेताओं पर हथियारबंद बदमाशों द्वारा हमला किए जाने के बाद हुई। इसके बाद शुक्रवार रात को चार पूर्व बोडो उग्रवादियों को गोली मार दी गई। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 24, 2012, 21:41