असली लाभार्थी की जांच नहीं : कुलकर्णी - Zee News हिंदी

असली लाभार्थी की जांच नहीं : कुलकर्णी

नई दिल्ली : वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी के पूर्व सहयोगी और वर्ष 2008 में कैश फॉर वोट मामले के आरोपी सुधींद्र कुलकर्णी ने शनिवार को पुलिस की जांच पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि संप्रग की पिछली सरकर से जुड़े किसी व्यक्ति की भूमिका की जांच नहीं की जा रही है, जबकि इस घोटाले के कथित लाभार्थी वे ही थे.

दिल्ली की एक अदालत के समक्ष जमानत के लिए गुहार लगाते हुए कुलकर्णी ने दलील दी कि पुलिस ने अब तक इस मामले के किसी वास्तविक आरोपी और लाभार्थियों को छुआ तक नहीं है. कुलकर्णी को इस मामले में बीते 27 सितंबर को अदालती आदेश के बाद गिरफ्तार किया गया था.

उनके वकील ने विशेष न्यायाधीश संगीता सहगल के समक्ष अपनी दलील में कहा, ‘असली लाभार्थी कौन है? पुलिस के पास इसका कोई जवाब नहीं है. वास्तविक लाभार्थी संप्रग की पिछली सरकार है. उस सरकार से जुड़े किसी भी व्यक्ति की जांच अथवा उससे पूछताछ नहीं की गई है.’

वकील ने कहा, ‘प्रमुख लाभार्थी कौन है? यह अभियोजन पक्ष के लिए लाख टके का सवाल है. जिस सरकार को उस वक्त बचाया गया था वह राज्यसभा सदस्य अमर सिंह की सरकार नहीं थी.’  दिल्ली पुलिस की ओर से धन के स्रोत का पता नहीं लगा पाने का हवाला देते हुए कुलकर्णी के वकील ने कहा कि अब तक इस सवाल का जवाब नहीं मिला है.

उन्होंने कहा, ‘धन वास्तविक लाभार्थी की ओर से आया था और यह अमर सिंह के जरिए पहुंचाया गया. धन के स्रोत से जुड़े लोगों से अब तक पूछताछ नहीं की गई है.’ अदालत के समक्ष अपने मुवक्किल के निर्दोष होने का दावा करते हुए वकील ने कहा कि इस बात का जरा सा भी सबूत नहीं है कि कुलकर्णी ने रकम हासिल करने की कभी इच्छा भी जताई. उन्होंने कहा, ‘सिर्फ भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए स्टिंग ऑपरेशन किया गया था. विश्वास मत के समय हो रही खरीद-फरोख्त का खुलासा करना था.’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 1, 2011, 20:28

comments powered by Disqus