Last Updated: Wednesday, August 24, 2011, 07:19

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि सरकार असैन्य परमाणु ऊर्जा के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि विद्युत संयंत्रों की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
शिव सेना सांसद अनंत गीते द्वारा पश्चिमी तट पर सम्भावित आतंकवादी खतरे और महाराष्ट्र के जैतापुर में लग रहे परमाणु विद्युत संयंत्र को लेकर पूछे गए प्रश्न के जवाब में मनमोहन सिंह ने कहा कि हम असैन्य परमाणु ऊर्जा के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि असैन्य परमाणु विद्युत संयंत्रों की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जैतापुर में सुरक्षा मानक दुनिया में सर्वोत्तम होंगे.
उन्होंने आतंकवादी खतरों का जिक्र करते हुए मनमोहन सिंह ने इसके मुकाबले के लिए सर्वांगीण दृष्टिकोण अपनाने जाने का आह्वान किया.
First Published: Wednesday, August 24, 2011, 12:49