अस्पताल में चिदम्दबरम, छोटा ऑपरेशन होगा

अस्पताल में चिदम्दबरम, छोटा ऑपरेशन होगा

अस्पताल में चिदम्दबरम, छोटा ऑपरेशन होगा  चेन्नई: केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम मंगलवार को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती हुए। उनका एक छोटा आपरेशन होगा।

यहां अपोलो अस्पताल से जारी एक बयान में कहा गया है कि चिदम्बरम को भर्ती कर लिया गया है। उन्हें एक `इलेक्टिव लैप्रोस्कोपिक की एक छोटी प्रक्रिया` से गुजरना है।

बयान में कहा गया है कि उन्हें एक दिन में ही छुट्टी दे दी जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 4, 2012, 23:22

comments powered by Disqus