Last Updated: Friday, October 19, 2012, 21:42

नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि केजरीवाल अपने हितों की पूर्ति करने वाले महत्वाकांक्षी, अहंकारोन्मादी व्यक्ति हैं, जिसमें हिटलर के समान प्रवृति है। केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि वह कल भी केजरीवाल से प्रश्न करेंगे और पूछेंगे कि क्या वह आरएसएस, अन्ना हजारे और रामदेव की तरह उनसे पूछे गए असहज प्रश्नों को खारिज करेंगे।
केजरीवाल को लिखे पत्र में सिंह ने कहा कि ‘ जब समाज की ओर से शुरू किये गए आंदोलन में आपके पूर्व सहयोगी वाईपी सिंह (सेवानिवृत आईपीएस अधिकारी) ने आपको हिटलर कहा, मैं अब आपमें इसके लक्षण देख सकता हूं। उन्होंने कहा कि मेरे विचार में आपकी सार्वजनिक मुद्दों पर संघर्ष करने वाले व्यक्ति की छवि अब बदल गई है और यह अपने हितों की पूर्ति करने वाले महत्वाकांक्षी अहंकारोन्मादी व्यक्ति की बन गई है जो लोकतंत्र का सम्मान नहीं करता।
दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि केजरीवाल आरटीआई आंदोलन में अपनी गुरू अरूणा राय को भी साथ नहीं ले सके। इसके बाद आप किरण बेदी से अलग हो गए और फिर अन्ना हजारे के साथ भी ऐसा ही किया। कांग्रेस महासचिव ने दावा किया कि केजरीवाल चाहते थे कि उन्हें राष्ट्रीय सलाहकार परिषद का सदस्य मनोनित किया जाए।
उन्होंने कहा कि आप एनएसी अध्यक्ष (सोनिया गांधी) से मिलना चाहते थे और एनएसी का सदस्य बनाये जाने का अनुरोध किया था। मैंने आपके नाम का प्रस्ताव नहीं किया। सोनिया ने अरुणा राय को लिया। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 19, 2012, 21:38