Last Updated: Monday, September 3, 2012, 18:20

बेंगलूर : अपनी पुरानी टीम को खत्म करने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन को लेकर नई टीम गठित करने की योजना पर काम कर रहे हैं। हजारे ने इसी संबंध में इस महीने के अंत में समान विचार वाले लोगों की बैठक में बुलाई है।
भंग हो चुकी टीम अन्ना के सदस्य रहे कर्नाटक के पूर्व लोकायुक्त संतोष हेगड़े ने यहां प्राकृतिक चिकित्सा (नैचुरोपैथी) से इलाज कराने के लिए एक सप्ताह के लिए आए हजारे से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि हजारे ने उन्हें इस योजना के बारे में बताया है।
हेगड़े ने कहा, इस महीने के आखिर में हजारे ने सभी समान विचार वालों की बैठक बुलाई है और वह वहां (बैठक में) आए नजरियों के आधार पर रणनीति पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इससे भविष्य की रूपरेखा तैयार होगी। यह पूछे जाने पर कि इस टीम में भंग हो चुकी टीम अन्ना के लोग भी शामिल होंगे तो हेगड़े ने कहा, ऐसा जरूर होना चाहिए। हजारे उन्हें क्यों अलग करेंगे। उन्होंने मुझे यह बताया है। नयी टीम का नजरिया अलग हो सकता है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि वह (पूर्व टीम अन्ना की तुलना में) ज्यादा लोगों को शामिल करेंगे।
नयी टीम का आंदोलन गैर राजनीतिक होगा, इस सवाल पर हेगड़े ने कहा, यह बैठक में तय किया जाएगा। यह एक ऐसा मुद्दा है जिसके बारे में पहले से ही लोगों की अलग अलग सोच है। उधर, हजारे ने हालांकि पूर्व टीम अन्ना में मतभेदों की बात को खारिज किया। उन्होंने कहा, आप देखेंगे कि हम मिलकर लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जनता संप्रग सरकार के साथ अब नहीं है और यह 2014 लोकसभा चुनावों में दिखाई देगा।
जिंदल नेचर केयर इंस्टीट्यूट में यहां एक सप्ताह तक इलाज कराने के बाद उन्होंने कहा कि वह लड़ने के लिए काफी फिट महसूस कर रहे हैं। हजारे ने कहा, मैं अब पूरी तरह स्वस्थ हूं और लड़ने के लिए तैयार हूं। मैं देशभर का दौरा करूंगा और लोगों को जगाने के लिए राज्यों का दौरा करूंगा। देश के भ्रष्टाचार मुक्त होने तक लड़ाई जारी रहेगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 3, 2012, 18:20