Last Updated: Wednesday, February 22, 2012, 15:42
पुणे : अन्ना हजारे ने बुधवार को कहा कि वह दिल्ली में अपने सहयोगियों के साथ बातचीत के बाद अपने आंदोलन की भविष्य की रणनीति पर फैसला करेंगे। अन्ना हजारे ने दिल्ली रवाना होने से पहले पुणे हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि हम आज दिल्ली में मिलेंगे और 3-4 बैठकें और होंगी और इस दौरान हमारे आंदोलन के भविष्य पर फैसला किया जाएगा। 74 वर्षीय हजारे ने कहा कि पिछले 5-6 महीने से खराब सेहत के कारण वह पूर्व नियोजित अपनी यात्रा नहीं कर सके।
उन्होंने कहा कि अब मैं देश भर के दौरे पर निकलूंगा। अन्ना हजारे ने खुद को स्वस्थ भी बताया। कुछ दिन पहले खराब स्वास्थ्य के कारण पुणे, दिल्ली और बेंगलूर के अस्पतालों में उन्होंने उपचार कराया।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 23, 2012, 00:21