आंध्रा में सोनिया गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज

आंध्रा में सोनिया गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज

आंध्रा में सोनिया गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज  करीमनगर (आंध्र प्रदेश) : तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के एक नेता ने वन टाउन पुलिस थाने में कांग्रेस अध्यक्ष सह संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है।

थाने के निरीक्षक वी सुरेंद्र ने बताया कि टीआरएस नेता रविंद्र सिंह ने शिकायत दर्ज करायी कि संप्रग अध्यक्ष ने 2004 और 2009 के आम चुनावों के दौरान अलग तेलंगाना राज्य के गठन का वादा किया था लेकिन उन्होंने अपना वादा नहीं निभाया ।

शिकायत में कहा गया कि करीमनगर में अपनी जनसभा में सोनिया ने तेलंगाना राज्य के गठन का वादा किया था लेकिन अब तक ऐसा नहीं होने के कारण 800 से ज्यादा लोग खुदकुशी कर चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 31, 2013, 09:23

comments powered by Disqus