आंध्र प्रदेश उपचुनाव के नतीजे आज

आंध्र उपचुनाव: जगन ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ किया

आंध्र उपचुनाव: जगन ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कियाज़ी न्यूज ब्यूरो

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) ने अपने नेता वाईएस जगनमोहन रेड्डी की गिरफ्तारी पर लोगों की सहानुभूति का फायदा उठाते हुए विधानसभा की 18 सीटों में से 15 सीटों पर जीत हासिल कर ली है। कांग्रेस को दो और टीआरएस को एक सीट मिली है।

आंध्र प्रदेश की नेल्लोर लोकसभा सीट पर हुए उप-चुनाव में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार एम. राजमोहन रेड्डी ने शुक्रवार को जीत दर्ज कराई। रेड्डी ने 290,000 से ज्यादा मतों से यह जीत हासिल की है।


वाईएस जगनमोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली पार्टी ने येम्मिगनूर, पोलवरम और रायदुर्ग विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की । रायदुर्ग में वाईएसआर कांग्रेस के उम्मीदवार के रामचंद्र रेड्डी 24 हजार मतों के अंतराल से विजयी रहे ।

अठारह में से 16 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव इसलिए आवश्यक हो गया था क्योंकि विधायकों के वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगनमोहन रेड्डी के प्रति वफादारी व्यक्त करने और दिसंबर में एक अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस सरकार के खिलाफ मतदान करने के कारण विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया था ।

एक सीट इसलिए खाली हो गई क्योंकि अभिनेता से राजनीतिज्ञ बने चिरंजीवी ने राज्यसभा के लिए चुने जाने पर विधायक पद से इस्तीफा दे दिया । नेल्लोर लोकसभा सीट पर उपचुनाव इसलिए कराना पड़ा क्योंकि इस सीट से कांग्रेस सांसद ने जगन के समर्थन में इस्तीफा दे दिया था । जगन आय से अधिक संपत्ति के मामले में फिलहाल जेल में हैं ।




First Published: Friday, June 15, 2012, 16:56

comments powered by Disqus