Last Updated: Friday, August 23, 2013, 17:29

नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने शुक्रवार को सदन की कार्यवाही में व्यवधान डालने वाले आंध्र प्रदेश के 12 सांसदों को पांच दिनों के लिए सदन से निलंबित कर दिया। लोकसभा अध्यक्ष ने जिन 12 सदस्यों के नाम लिए, उनमें से चार तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के और आठ कांग्रेस के हैं। मीरा कुमार ने इन सदस्यों के विरुद्ध संसदीय कार्यवाही के नियम 374 (ए) का उपयोग किया, जिसके तहत सदस्य अगली पांच बैठकों तक के लिए स्वत: निलंबित माने जाते हैं।
निलंबित 12 सदस्यों में तेदेपा के निमल्ला कृष्तप्पा, मोडुगुला वेणु गोपाला रेड्डी, कोनाकल्ला नारायण राव और निर्मलाल्ली शिवप्रसाद शामिल हैं। अन्य निलंबित सदस्य हैं कांग्रेस के सर्वश्री ए. साईं प्रताप, अनंत वेंकटरामी रेड्डी, एल. राजा गोपाल, मगुंटा श्रीनिवासुलू रेड्डी, वी. अरुण कुमार, जी.वी. हर्ष कुमारम, बापी राजू कानुमुरु तथा सब्बम हरि।
ये सभी सदस्य आंध्र प्रदेश से अलग तेजलंगाना राज्य गठन के विरोध में सदन के भीतर प्रदर्शन करते रहे हैं। लोकसभा अध्यक्ष ने शुक्रवार को सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित की। इसी दौरान उन्होंने इन 12 सदस्यों के नाम लिए और कहा कि मैं आपके नाम नियम 374 (ए) के अंतर्गत रखती हूं। आप सभी सदन परिसर से फौरन वापस जा सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को 12 में से 10 सदस्यों के निलंबन का प्रस्ताव लाया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 23, 2013, 14:45