Last Updated: Wednesday, November 7, 2012, 00:51
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए केंद्रीय सहायता प्रदान करने की पेशकश की। प्रधानमंत्री कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री को निर्देश दिया कि वह लगातार स्थिति पर निगरानी रखें और राहत तथा पुनर्वास के लिए हरसंभव सहायता मुहैया कराएं। प्रधानमंत्री ने उन सभी लोगों के प्रति सहानुभूति प्रकट की जिन्होंने श्रीकाकुलम, विशाखापट्टनम, पूर्व गोदावरी, पश्चिम गोदावरी और कृष्णा जिलों में अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया।
ज्ञात हो कि राज्य में मूसलाधार बारिश, उत्तर-पूर्वी मानसून और चक्रवाती तूफान नीलम की वजह से व्यापक नुकसान हुआ है और कम से कम 17 लोगों की मौत हो चुकी है। सैकड़ों ग्रामीण बह गए, सड़क और रेल यायातात बुरी तरफ प्रभावित हो गया तथा फसलें क्षतिग्रस्त हो गईं।
मूसलाधार बारिश से आंध्र प्रदेश के आठ जिलों में 480 घर पूरी तरह और 766 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। 250,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि में खड़ी फसलें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। सभी नदी-नालों, तालाबों व अन्य जलाशयों में आए उछाल के कारण जिले के कई गांव डूब गए हैं। इस तटीय जिले में कम से कम 72 तलाबों के तटबंध टूट गए, दर्जनों गांव डूब गए। इन गांवों में बिजली नहीं है। बाढ़ से पूर्वी गोदावरी जिला बुरी तरह प्रभावित हुआ है और लगभग 30,000 लोग राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 7, 2012, 00:51