आंध्र में निलंबित जज के घर सीबीआई का छापा

आंध्र में निलंबित जज के घर सीबीआई का छापा

गुंटूर : सीबीआई ने आज सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश टीवी चेलापति राव के आवास की तलाशी ली। न्यायमूर्ति राव उन पांच लोगों में शामिल हैं जिन्होंने कर्नाटक के पूर्व मंत्री जी. जनार्दन रेड्डी को जमानत देने के एवज में सीबीआई न्यायाधीश टी. पट्टाभीराम राव को दिये गए कई करोड़ रुपए की कथित रिश्वत में बिचौलिए की भूमिका निभाई थी।

सीबीआई सूत्रों ने हैदराबाद में कहा कि सीबीआई कर्मियों का एक दल यहां चेलापति राव के चिलाकालुरिपेट के नजदीक स्थित घर गया और तलाशी ली। सीबीआई अधिकारियों ने दावा किया कि तलाशी के दौरान कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 3, 2012, 10:06

comments powered by Disqus