आईआईटी निदेशकों की बैठक आज

आईआईटी निदेशकों की बैठक आज

आईआईटी निदेशकों की बैठक आजज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : एकल प्रवेश परीक्षा के प्रस्ताव पर मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल के साथ बैठक से पहले आईआईटी के निदेशक अपनी रणनीति बनाने की तैयारी में जुट गए हैं। इस सिलसिले में शनिवार को आईआईटी निदेशकों की अलग से बैठक बुलाई गई है जिसमें सभी आईआईटी के बीच एकराय बनाने की कोशिश होगी।

सरकार के एकल प्रवेश परीक्षा के प्रस्ताव को नकारते हुए जहां आईआईटी दिल्ली और कानपुर ने अपनी स्वतंत्र प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है। वहीं, आईआईटी खड़गपुर और गुवाहाटी जैसे संस्थान एकल प्रवेश परीक्षा का समर्थन कर रहे हैं।

उधर, आईआईटी में प्रवेश के लिए एकल परीक्षा पर मचे विवाद को सुलझाने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने 27 जून को आईआईटी कौंसिल की बैठक बुलाई है। कौंसिल आईआईटी से संबंधित सभी फैसलों के लिए सर्वोच्च संस्था है और सिब्बल इसके अध्यक्ष हैं। लेकिन इससे पहले शनिवार को आईआईटी के निदेशक बैठक कर रणनीति तैयार करेंगे।

First Published: Saturday, June 23, 2012, 15:25

comments powered by Disqus