आईएईए ने किया कुडनकुलम संयंत्र का निरीक्षण - Zee News हिंदी

आईएईए ने किया कुडनकुलम संयंत्र का निरीक्षण


चेन्नई : अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के दल ने कुडनकुलम परमाणु विद्युत संयंत्र के वार्षिक निरीक्षण का काम मंगलवार को पूरा कर लिया। यह जानकारी भारतीय परमाणु विद्युत निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

 

अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि आईएईए का दल सोमवार सुबह 8.30 बजे संयंत्र परिसर में गया और मंगलवार अपराह्न् लगभग एक बजे निरीक्षण कार्य पूरा कर लिया। सामान्य तौर पर निरीक्षण में लगभग दो दिन लगते हैं। लेकिन चूंकि कुडनकुलम में स्थिति असामान्य है, लिहाजा आईएईए ने देर तक काम करके निरीक्षण कार्य पूरा करने का निर्णय लिया।

 

इस बीच परमाणु ऊर्जा विरोधी जनांदोलन (पीएमएएनई) ने परियोजना को बंद करने की मांग को लेकर 72 घंटे का अपना उपवास सोमवार आधी रात से शुरू कर दिया है। एनपीसीआईएल के अधिकारियों के अनुसार, आईएईए का निरीक्षण एक नियमित वार्षिक प्रक्रिया है। पिछले वर्ष भी फरवरी में आईएईए के दल ने संयंत्र का निरीक्षण किया था। अधिकारी ने कहा कि स्थानीय लोग हमारे साथ बुरा बर्ताव कर रहे हैं। हम नहीं चाहते थे कि आईएईए के दल के साथ भी इस तरह की कोई घटना घटे।

 

अधिकारी के अनुसार, आईएईए के अधिकारियों ने रिएक्टर की इमारत और ईंधन संग्रह केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने परमाणु सामग्रियों की सूची की भी जांच की। अधिकारी ने कहा कि आईएईए के निरीक्षकों ने यह पता करने के लिए कि यहां कभी बिजली गई थी या नहीं, निगरानी के लिए लगे कैमरों के मेमोरी कार्ड्स की जांच की। ज्ञात हो कि एनपीसीआईएल, रूस के सहयोग से तिरुनेलवेली जिले के कुडनकुलम में 1,000 मेगावाट के दो परमाणु विद्युत रिएक्टर स्थापित कर रहा है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 21, 2012, 18:53

comments powered by Disqus