Last Updated: Friday, November 9, 2012, 23:38

नई दिल्ली : राजनीतिज्ञों और उद्योगपतियों को निशाना बनाने के बाद अब इंडिया अगेन्स्ट करप्शन न्यायपालिका को निशाना बनाएगा।
अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि कई बड़े मामले अदालतों में कई सालों से चल रहे हैं और कोई नतीजा नहीं निकल पाया।
एक टीवी चैनल ने केजरीवाल से पूछा कि वह आरोपों को लेकर अदालत क्यों नहीं जाते। इस पर केजरीवाल ने कहा कि सरकार यही चाहती है ताकि वह सब कुछ अपने मुताबिक कर सके।
उन्होंने कहा कि आईएसी के कार्यकर्ता और वकील प्रशांत भूषण न्यायपालिका के मुद्दे पर मीडिया को संबोधित करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 9, 2012, 23:38