आईएसी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बरसाईं लाठियां

आईएसी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बरसाईं लाठियां

आईएसी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बरसाईं लाठियां नई दिल्ली : अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाले इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ताओं पर आज पुलिस ने लाठियां बरसाईं और पानी की तेज बौछारें फेंकी। कार्यकर्ताओं की दिल्ली पुलिस के साथ झड़प भी हुई जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। कार्यकर्ता राबर्ट वाड्रा और डीएलएफ डील के मुद्दे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर हुड्डा के आवास पर प्रदर्शन करने पहुंचे थे।

हुड्डा के आवास के करीब पंडित पंत मार्ग पर लगे बैरिकेड को तोड़ने वाले प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और पानी की बौछारों का भी इस्तेमाल किया। प्रदर्शन में केजरीवाल या उनके समूह का कोई वरिष्ठ नेता शामिल नहीं था। प्रदर्शनकारियों में से ज्यादातर आईएसी की हरियाणा शाखा के सदस्य थे। उन्होंने दावा किया कि पुलिस कार्रवाई में करीब दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हुए।

प्रदर्शनकारी गोल डाकखाना के करीब इकट्ठा हुए और हुड्डा के आवास की ओर मार्च किया जहां पुलिस ने बैरिकेड लगा रखे थे। प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ डाला और हुड्डा के आवास की ओर बढ़ना जारी रखा। पुलिस ने उन्हें रोका लेकिन वे आवास के करीब पहुंचने में कामयाब रहे। पुलिस ने इसके बाद पानी की बौछारों का इस्तेमाल कर उन्हें तितर बितर करने की कोशिश की।

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने कहा कि लोग वाड्रा और हुड्डा के खिलाफ शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘सरकार शांतिपूर्ण प्रदर्शन से ऐसे ही निपटती है, जो कि संवैधानिक अधिकार है। वे लोगों पर क्रूरतापूर्ण ढंग से हमला कर रहे हैं जो कि लोकतंत्र में पूरी तरह से अस्वीकार्य है।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 21, 2012, 20:13

comments powered by Disqus