Last Updated: Tuesday, October 30, 2012, 16:29
नई दिल्ली : भाजपा ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल के इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) को संदिग्ध विदेशी वित्तपोषण मिल रहा है और पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी के खिलाफ आरोप उसने अपने आकाओं की शह पर लगाया है। केजरीवाल ने हालांकि इन आरोपों को खारिज किया है।
पार्टी के मुखपत्र ‘कमल संदेश’ के ताजा अंक में संपादकीय में आरोप लगाया गया है कि केजरीवाल ने विदेशी स्रोतों से ‘सुपारी’ ली है। पार्टी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार से इस मामले की जांच कराये जाने की मांग की है। लेख में कहा गया है कि कि अन्ना आंदोलन को विनष्ट करने के बाद और अपनी महत्वाकांक्षा जाहिर होने के बाद टीम केजरीवाल लोकतंत्र के बारे में संदेह पैदा करने की साजिश में शामिल हो गई है और ऐसा करके वे निश्चित तौर पर उन लोगों के हाथों में खेल रहे हैं जिनका भारत या भारत माता से कोई लगाव नहीं है।
केजरीवाल ने हाल ही में गडकरी के पूर्ति ग्रूप पर किसानों की जमीन को सस्ते दामों पर सरकार से खरीदने और विदर्भ में सिंचाई के लिए बनाये गए बांध के पानी को अपनी चीनी मिल में मोड़ने का आरोप लगाया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 30, 2012, 16:29