Last Updated: Monday, July 1, 2013, 00:02
नई दिल्ली : नवनियुक्त गृह सचिव अनिल गोस्वामी ने रविवार को कहा कि खुफिया ब्यूरो (आईबी) अधिकारी राजिंदर कुमार के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा इशरत जहां शूटआउट मामले में जुटाए गए सबूतों की सरकार जांच करेगी।
इस मामले में सीबीआई राजिंदर कुमार पर अभियोग लगाना चाहती है। रविवार को ही गृह सचिव का पद संभालने वाले गोस्वमी ने पत्रकारों से कहा, "सीबीआई के पास मौजूद दस्तावेजों का मैं निरीक्षण करूंगा।"
गृह मंत्रालय ने संदेह व्यक्त किया है कि जांच एजेंसी द्वारा सबूतों के साथ छेड़छाड़ की गई है। इससे पहले गृह मंत्रालय अपने पूर्व बात पर कायम है कि इशरत जहां मामले में आईबी अधिकारी के खिलाफ अभियोग चलाने के लिए सीबीआई द्वारा पूर्व मंजूरी जरूरी है।
ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि अगले सप्ताह सीबीआई द्वारा दाखिल किए जाने वाले आरोप पत्र में राजिंदर कुमार का नाम शामिल हो सकता है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 1, 2013, 00:02