Last Updated: Saturday, September 15, 2012, 18:42
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : इंडियन एयरलाइन की विमान संख्या आईसी-814 के अपहरणकर्ताओं को हथियार एवं जाली यात्रा दस्तावेजों सहित जरूरी साजो-सामान की व्यवस्था करने वालों में से एक मेहराजुद्दीन वानी उर्फ जावेद डांड भगोड़े अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम का करीबी सहयोगी रहा है।
अपहरणकर्ता दिसम्बर 1999 में आईसी-814 का अपहरण कर कंधार ले गए थे। रिपोर्टों में शनिवार को दावा किया गया है कि मेहराजुद्दीन वानी ने जांचकर्ताओं के सामने कबूला है कि उसने 1993 के मुम्बई धमाकों के मुख्य साजिशकर्ता दाऊद इब्राहिम के करीब रहा है और उसके साथ काम किया है।
सूत्रों के मुताबिक वानी जब नेपाल में था तब वह दाऊद के भाई के सम्पर्क में भी था। जांचकर्ताओं को कथित रूप से अन्य दस्तावेजों के साथ एक डायरी भी मिली है जिसमें मेहराजूद्दिन के पाकिस्तानी सम्पर्कों और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के अधिकारियों के साथ उसके सम्बंधों के ब्योरे हैं।
मेहराजुद्दीन जो इस समय चार दिनों की पुलिस रिमांड में है, वह नेपाल में हिंदू नाम से रहता था। मेहराजूद्दिन ने वहां शादी भी की है। उसने आईसी-814 के अपहरण मामले में आरोप अरशद चीमा के साथ कई वर्षों तक काम किया है। चीमा नेपाल में आईएसआई का प्रमुख था।
सूत्रों के मुताबिक बीमारी के चलते मेहराजूद्दिन नेपाल से जम्मू एवं कश्मीर लौट आया। जांचकर्ताओं का यह भी दावा है कि मेहराजुद्दीन की संलिप्तता 1996 में दिल्ली के लाजपत नगर में हुए विस्फोटों में भी है।
First Published: Saturday, September 15, 2012, 13:39