Last Updated: Friday, February 10, 2012, 05:10
नई दिल्ली: सरकार ने सस्ता टैबलेट लैपटाप आकाश की कीमत में किसी तरह की वृद्धि करने से साफ तौर पर इंकार करते हुए कहा कि इसकी खूबियों और विशिष्टताओं को बेहतर बनाया जायेगा और यह दुनिया का सबसे सस्ता टैबलेट बना रहेगा।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक आकाश की कीमत 2,276 रूपये रहेगी और भविष्य में इसे और कम करने का प्रयास किया जायेगा । इस टैबलेट की विशिष्टताओं और खूबियों को उन्नत किया जायेगा ताकि यह अपने स्तर की दुनिया में उपलब्ध टैबलेट से बेहतर बन सके।
अधिकारी से उन मीडिया खबरों के बारे में पूछा गया था कि आकाश की खूबियों को बेहतर बनाने पर इसकी कीमत बढ़ कर करीब पांच हजार रूपये हो सकती है। इन खबरों से इंकार करते हुए उन्होंने कहा, ‘अगर ऐसा हुआ तब आकाश का कोई मतलब नहीं रह जायेगा।’
आकाश के स्तर के आई पैड, सैमसंग, रिलायंस 3जी, बीटल इमैंजिंग जैसे दुनिया में कुछ ही चुनिंदा टैबलेट प्रचलित हैं लेकिन इनकी कीमत आकाश से कही अधिक है।
आकाश के प्रोसेसर 366 मेगाहर्ट्ज है जबकि सैमसंग का 1 गिगा हट्र्ज, आईपैड का 1 गिगा हट्र्ज, रिलायंस का 800 मेगा हट्र्ज और बीटल इमैजिंग का 1 गिगा हर्ड्ज है। आकाश की मेमोरी 2 जीबी है, वहीं सैमसंग की 16 जीबी, आईपैड की 16 जीबी, रिलायंस की 4 जीबी और बीटल इमैजिंग की 8 जीबी है। आकश का रैम 256 एमबी का है जबकि सैमसंग का 512 एमबी, आईपैड का 256 एमबी, रिलायंस का 512 एमबी और बीटज इमैजिंग का 256 एमबी है।
इन टैबलेटों में आकाश का काफी सस्ता होना उसे शिक्षा के प्रचार के लिए अहम बनाता है। आकाश की कीमत 2,276 रूपये है जबकि आई पैड की करीब 30 हजार रूपये, सैमसंग टैबलेट की 23 हजार रूपये, रिलायंस टैबलेट की करीब 13 हजार रूपये और बीटल इमैजिंग की करीब 10 हजार रूपये।
आकाश की गुणवत्ता के बारे में कई शिकायतें प्राप्त हुई थी जिसमें कहा गया था कि इस सस्ते टैबलेट लैपटाप की बैटरी, प्रोसेसर और आर्किटेक्चर के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी। अधिकारी ने कहा कि इसमें सुधार किया गया है। बैटरी की क्षमता जहां डेढ गुणी वृद्धि की गई है, वहीं प्रोसेसर को 366 मेगा हर्ड्ज से बढ़ाकर 700 मेगा हर्ड्ज कर दिया गया है।
इसके आर्किटेक्चर को भी बेहतर बनाया गया है जबकि कीमत 2,276 रूपये ही रखा गया है। उन्नत आकाश अप्रैल तक उपलब्ध होगा। उन्नत आकाश की क्षमता पहले की तुलना में तीन गुणा वृद्धि की गई है, साथ ही इसपर यू ट्यूब से भी डाउनलोड किया जा सकता है। इसकी मेमोरी क्षमता में भी वृद्धि की गई है।
आकाश के बारे में आ रही शिकायतों के बारे में हालांकि एक वर्ग का मानना है कि यह कुछ बड़ी कंपनियों की साजिश का परिणाम हो सकता है। सात इंच के इस टच स्क्रीन टैबलेट लैपटाप में हार्ड डिस्क तो नहीं है लेकिन लिनक्स आधारित इस उपकरण को 32 जीबी के बाहरी हार्ड ड्राइव से जोड़ा जा सकता है जिसकी कीमत 2,276 रूपये रखी गई है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, February 11, 2012, 09:18