आखिरी तार कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भेजा गया

आखिरी तार कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भेजा गया

आखिरी तार कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भेजा गयानई दिल्ली : 14 जुलाई को आधी रात से केवल 15 मिनट पहले आखिरी तार के जरिये कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को संदेश भेजा गया।

टेलीग्राम का काउंटर रात 11:45 बजे बंद हुआ और 68,837 रपये का राजस्व अर्जित किया गया। इसके साथ ही भारत में पीढ़ियों से अच्छी, बुरी खबर के लिए लोकप्रिय तार सेवा पूरी तरह बंद हो गयी।

एक वरिष्ठ तार अधिकारी ने बताया कि रविवार को कुल 2,197 बुकिंग हुईं जिनमें से कंप्यूटर के जरिये 1,329 तारों की बिलिंग हुई और फोन पर 91 बुकिंग हुईं। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 15, 2013, 09:16

comments powered by Disqus