Last Updated: Tuesday, September 17, 2013, 11:24

रायपुर/कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए सार्वजनिक मंच से नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और उन्हें अपना भाई बताया। उनके बयान को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शुभ संकेत माना जा रहा है। उन्होंने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों की भी प्रशंसा की।
गुजरात के मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद आडवाणी ने यहां पहली बार सार्वजनिक मंच से उनकी तारीफ की। माना जा रहा है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता ने आखिरकार मोदी को `पीएम इन वेटिंग` मान ही लिया।
कोरबा कस्बे में 500 मेगावाट की हसदेव विद्युत विस्तार परियोजना का उद्घाटन करने के बाद आयोजित जनसभा में आडवाणी ने गुजरात के विकास की खूब तारीफ की और कहा कि मोदी पहले नेता हैं जिन्होंने गुजरात के ग्रामीण इलाकों में विकास किया। जहां से मैं सांसद निर्वाचित हूं वहां के विकास में मोदी ने एक बड़ी भूमिका निभाई है।
आडवाणी ने कहा कि किसी प्रदेश में पहली बार गांव-गांव में बिजली पहुंची तो वह गुजरात ही है। उन्होंने कहा कि मोदी ने अपने राज्य में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की है। संयोगवश मैं भी उसी राज्य के गांधी नगर से सांसद हूं।
गौर हो कि भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में 13 सितंबर को मोदी को प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित करने का निर्णय लिया गया था। आडवाणी उस बैठक में नहीं पहुंचे थे और उनकी नाराजगी के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन ठीक तीन दिन बाद छत्तीसगढ़ में मोदी की तारीफ कर उन्होंने अटकलों को विराम दे दिया है और पार्टी की चिंता दूर कर दी है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 17, 2013, 08:57