Last Updated: Thursday, September 15, 2011, 07:26
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोनई दिल्ली: कैश फॉर वोट मामले में कथित आरोपी समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह को गुरुवार को जमानत मिल गई.
उन्हें यह जमानत 2 लाख रुपए के मुचलके पर दी गई .अमर सिंह को 19 सितंबर तक सशर्त अंतरिम जमानत दी गई है. अमर सिंह को खराब सेहत के आधार पर कोर्ट ने जमानत दी है. कोर्ट ने अमर सिंह को अपना पासपोर्ट जमा करने को कहा है. 4 दिन के बाद उनकी जमानत पर फिर सुनवाई होगी. अमर सिंह को कोर्ट ने दिल्ली नहीं छोड़कर जाने का भी आदेश दिया है.
अमर सिंह कैश फॉर वोट मामले में जेल में हैं लेकिन सोमवार को गुर्दे में शिकायत के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया.
अमर सिंह को 6 सितंबर को कैश फॉर वोट मामले में गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने अपने स्वास्थ्य को आधार बनाकर अंतरिम जमानत याचिका दायर की है.
कैश फॉर वोट मामले में अमर सिंह के अलावा भारतीय जनता पार्टी के दो अन्य सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते और महावीर भगोरा भी न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश जारी किया गया था.
समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव अमर सिंह पर 2008 के अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस के लिए वोट खरीदने का आरोप है.
First Published: Tuesday, September 20, 2011, 17:41