आगरा पहुंचे जनसत्याग्रही, जयराम को समझौते की उम्‍मीद

आगरा पहुंचे जनसत्याग्रही, जयराम को समझौते की उम्‍मीद

आगरा पहुंचे जनसत्याग्रही, जयराम को समझौते की उम्‍मीदज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्ली/भोपाल : बड़ी संख्या में आदिवासियों को लेकर दिल्ली कूच करने वाली एकता परिषद् और केंद्र सरकार के बीच कई दिनों की बातचीत के बाद समझौता होने के कुछ संकेत मिलने लगे हैं। ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश बुधवार को आगरा में प्रदर्शनकारियों से मिल सकते हैं।

उन्‍होंने उम्‍मीद जताई कि जनसत्‍याग्रहियों के साथ समझौता हो जाएगा। इस बीच, जनसत्‍याग्रहियों का जत्‍था आगरा पहुंच गया है। मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भी पदयात्रा में शामिल होने की उम्‍मीद है।

एकता परिषद् के मीडिया संयोजक जयंत सिंह तोमर ने कहा कि रमेश ने प्रधानमंत्री से उन सभी मुद्दों पर मंजूरी हासिल कर ली है, जिन पर केंद्र और प्रदर्शनकारियों के बीच एक समझौता हुआ था। उन्होंने बताया कि आगरा पहुंचने पर रमेश को आगरा में परिषद् की बैठक में लिए गए फैसले से अवगत करा दिया जाएगा। शिवराज सिंह चौहान के भी आज आगरा में प्रदर्शन में शामिल होने की संभावना है।

उधर, जयराम रमेश ने आज कहा कि जब एकता परिषद के नेता पीवी राजगोपाल के नेतृत्व में भूमिहीन लोगों की रैली आगरा पहुंचेगी तो ‘देश को वहां पर खुशखबरी मिलेगी।’ रमेश ने यहां संवाददाताओं से कहा कि एकता परिषद की ओर से की गई मांगों को लेकर हमारे रचनात्मक विचार हैं और हमने इन पर व्यापक चर्चा की है। मैं इस बात से खुश हूं कि हम समझौते की ओर बढ़ रहे हैं और एक दिन बाद ताजमहल के शहर (आगरा) से देश को एक खुशखबरी मिलेगी।

First Published: Wednesday, October 10, 2012, 09:04

comments powered by Disqus