Last Updated: Sunday, August 12, 2012, 20:24

नई दिल्ली : कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने आज भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि असम हिंसा पर उनका बयान आग में घी डालने का काम कर रहा है। सिंह ने कहा कि अवैध प्रवास पर आडवाणी कहा बयान ‘गलत समय पर आया है’ क्योंकि राज्य में उस समय हिंसा का दौर जारी था ।
उन्होंने आरोप लगाया कि आडवाणी कोकराझार में उकसाने वाले बयान देकर असम में हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं जबकि उस समय इलाके में जातीय हिंसा चल रही थी । सिंह ने कहा कि ये (बयान) आग में घी डालने के जैसा है।दिग्विजय आज रात प्रसारित होने जा रहे राज्यसभा टीवी के कार्यक्रम ‘सरोकार’ में बोल रहे थे।
उल्लेखनीय है कि जुलाई महीने के अंतिम सप्ताह में इलाके का दौरा करने वाले आडवाणी ने राज्य की स्थिति को जम्मू कश्मीर के हिंसा से जोड़ा था । असम में जातीय हिंसा में अब तक 77 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि राज्य के चार लाख से अधिक लोग बेघर हो चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 12, 2012, 20:24