Last Updated: Tuesday, July 31, 2012, 08:10

ज़ी न्यूज ब्यूरो
देहरादून: योग गुरू बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण की जमानत याचिका पर आज देहरादून कोर्ट में सुनवाई होगी।
नौ दिन की न्यायिक हिरासत पूरी होने पर आचार्य बालकृष्ण को पुलिस ने सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें अब 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। अगली पेशी 13 अगस्त को होगी।
फर्जी डिग्रियों के आधार पर भारतीय पासपोर्ट हासिल करने के आरोप में योगगुरु बाबा रामदेव के करीबी व पतंजलि योगपीठ के महामंत्री बालकृष्ण को सीबीआइ ने 20 जुलाई को हरिद्वार से गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में हैं। निचली अदालत से जमानत याचिका खारिज होने पर बचाव पक्ष ने जिला जज की अदालत में जमानत अपील दाखिल की, जिस पर आज सुनवाई होनी है।
सीबीआई के प्रवक्ता के अनुसार फर्जी पासपोर्ट, दोहरी नागरिकता एवं फर्जी डिग्री मामले में सीबीआई ने बालकृष्ण के खिलाफ गत वर्ष प्राथमिकी दर्ज की थी। इसके बाद उन्हें नैनीताल उच्च न्यायालय से गिरफ्तारी के विरूद्ध स्थगन आदेश मिल गया था।
First Published: Tuesday, July 31, 2012, 08:10