Last Updated: Tuesday, February 21, 2012, 10:00
कानपुर : राहुल गांधी के रोड शो पर लिखाई गई एफआईआर मुददे पर कुछ भी बोलने से इनकार करते हुए उप मुख्य चुनाव आयुक्त विनोद जुत्शी ने मंगलवार को यहां कहा कि आचार संहिता उल्लंघन के पैमाने पर आयोग किसी भी तरह का कोई समझौता नही करेगा। अगर इस तरह की स्थिति बनेगी तो हम अपने स्तर पर आचार संहिता को और सख्त करेंगे।
चुनाव आयोग की तैयारियों का जायजा लेने आज कानपुर उप मुख्य चुनाव आयुक्त विनोद जुत्शी और प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आए थे। जुत्शी से पत्रकारों ने राहुल गांधी के एफआईआर लिखाये जाने के मुददे पर उनसे पूछा कि क्या राहुल के खिलाफ चुनाव आयोग कोई कार्रवाई करेगा, तो उन्होंने कहा कि कोई और मुददा फिलहाल न उठाइए, हम यहां पर आचार संहिता और चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने आए हैं। उनसे पूछा गया कि क्या चुनाव आयोग और राजनीतिक दलों के बीच में तल्ख्यिां बढ़ रही हैं तो इस पर उन्होंने कहा आचार संहिता के पैमाने पर आयोग कोई समझौता नही करेगा, लेकिन इस तरह की स्थिति बनेंगी तो हमारे स्तर पर आचार संहिता को और सख्त किया जाएगा।
भाजपा की एक बड़ी महिला नेता के वोटर लिस्ट में दो-दो जगह नाम होने की चर्चा के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट में दो जगह नाम होना गैर कानूनी है, लिखित में कोई शिकायत हुई तो इसकी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने 23 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयारी कर ली है और शहर में पर्याप्त सुरक्षा बल मौजूद हैं, तथा चुनाव आयोग के आला अधिकारी कड़ी नजर रखे हुए हैं, इसके अलावा निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी प्रत्याशियों पर कड़ी नजर भी रखी जा रही है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 21, 2012, 15:30