आजम मामले पर माफी मांगे अमेरिका: सपा

आजम मामले पर माफी मांगे अमेरिका: सपा

नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी ने बोस्टन के लोगान अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खान को रोककर उनसे पूछताछ किए जाने को ‘अपमान’ करार देते हुए अमेरिका से माफी मांगने के लिए कहा है।

सपा के वरिष्ठ नेता नरेश अग्रवाल ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि हम इस मामले पर अमेरिका से माफी मांगने की मांग करते हैं क्योंकि आमंत्रित किए जाने के बाद भारतीयों का इस तरह अपमान नहीं किया जा सकता। सपा के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री आजम खान को बोस्टन हवाईअड्डे पर विमान से उतरने के बाद ‘पूछताछ’ के लिए 10 मिनट तक रोककर रखा गया।

इस घटना के विरोध में खान ने थोड़े समय रूकने के बाद अमेरिका से वापस लौटने का फैसला किया। खान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ प्रतिष्ठित हॉवर्ड विश्विविद्यालय में हाल में समाप्त हुए महाकुंभ मेले पर व्याख्यान देने गए थे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने कहा कि भारत ने वाशिंगटन स्थित अपने दूतावास से अमेरिकी अधिकारियों के समक्ष उचित रूप से यह मामला उठाने के लिए कहा है। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 26, 2013, 23:59

comments powered by Disqus