Last Updated: Friday, August 3, 2012, 00:10
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: पिछले पांच दिनों से अनशन पर बैठे वरिष्ठ समाजसेवी अन्ना हजारे आज शाम पांच बजे अनशन तोड़ेंगे। देश में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए टीम अन्ना दिल्ली के जंतर मंतर पर पिछले 10 दिनों से अनशन पर हैं जबकि अन्ना हजारे के अनशन का आज छठा दिन है।
भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे समाजसेवी अन्ना हजारे और उनकी टीम के सदस्य शुक्रवार शाम को अनशन समाप्त करेंगे। यह निर्णय अरविंद केजरीवाल, गोपाल राय तथा मनीष सिसौदिया की खराब होती हालत को दखते हुए लिया गया। उन्होंने 25 जुलाई से अनशन शुरू किया था, जबकि अन्ना हजारे ने 29 जुलाई से अनशन पर बैठे थे।
जंतर-मंतर पर पिछले नौ दिनों से अनशनरत टीम अन्ना के लोगों ने अब देश के लोगों से राय मांगी है। टीम अन्ना ने देश के लोगों से अपील की है कि वे अपनी राय दो दिनों के अंदर दें। सरकार बीते नौ दिनों में बातचीत करने के लिए आगे नहीं आई, ऐसे में टीम अन्ना को नए सिरे से आगे की रणनीति बनाने पर विमर्श करना पड़ा है। इस बार के अनशन के दौरान सरकार के तेवर सख्त दिखे जिससे टीम अन्ना को राजनीतिक विकल्प देने की रणनीति अपनानी पडी़।
इससे पहले पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह, आध्यात्मिक नेता श्री श्री रविशंकर, फिल्म अभिनेता अनुपम खेर सहित करीब 20 लोकप्रिय हस्तियों ने टीम अन्ना के सदस्यों के गिरते स्वास्थ्य को देखते हुए उनसे अनशन समाप्त करने की अपील की थी।
First Published: Friday, August 3, 2012, 00:10