आडवाणी की अटकलों से शरद सहमत नहीं

आडवाणी की अटकलों से शरद सहमत नहीं

आडवाणी की अटकलों से शरद सहमत नहीं नई दिल्ली: राजग संयोजक और जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने आज कहा कि वह विपक्षी गठबंधन के कार्यकारी अध्यक्ष और भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की इस बात से सहमत नहीं हैं कि अगले लोकसभा चुनाव में गैर-भाजपा और गैर-कांग्रेस प्रधानमंत्री होगा।

यादव ने यहां कहा, ‘‘लालकृष्ण आडवाणी राजग के कार्यकारी अध्यक्ष हैं। लेकिन उन्होंने जो उक्त बात कही है वह कल्पनाओं पर आधारित है और मैं कल्पनाओं पर नहीं चलता। चुनाव बाद संप्रग जाएगा और राजग कड़ा मुकाबला देगा।’’

आडवाणी ने कल जारी अपने ब्लाग में कहा है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में गैर-कांग्रेस, गैर-भाजपा दल का प्रधानमंत्री होगा, हांलाकि ऐसी किसी व्यवस्था में उसे इन दोनों में से किसी एक दल का समर्थन प्राप्त होगा।

यादव ने कहा, ‘आडवाणी वरिष्ठ राजनेता हैं और कई अवसरों पर टिप्पणियां करते हुए वह पार्टी लाइन से उपर उठ जाते हैं। लेकिन मैं उनकी इस अटकल से सहमत नहीं हूं।’ आडवाणी ने अपने ब्लाग में गैर-कांग्रेस, गैर-भाजपा प्रधानमंत्री की बात ऐसे समय कही है जब राजग के प्रमुख नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा से यह आश्वासन मांगा है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को राजग की ओर से प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में पेश नहीं किया जाएगा।

आडवाणी के इस बयान को उनके मोदी विरोध के रूप में भी देखा जा रहा है। कहा जाता है एक समय तक मोदी के पक्के समर्थक आडवाणी के इन दिनों उनसे अच्छे रिश्ते नहीं हैं। पिछले कुछ दिनों से मोदी को प्रधानमंत्री के दावेदार के रूप में पेश किया जा रहा था और आडवाणी के उक्त कथन से इसे निश्चित रूप से झटका लगेगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 6, 2012, 13:09

comments powered by Disqus