Last Updated: Tuesday, March 26, 2013, 15:25

मदुरै : भारतीय जनता पार्टी नेता लाल कृष्ण आडवाणी की 2011 की जनचेतना यात्रा के दौरान उन्हें कथित तौर पर निशाना बनाने के लिए पाइप बम लगाने के मामले में विशेष जांच दल ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये व्यक्ति की पहचान मुश्तबा, सईद और दर्वीस मेदीन के तौर पर की गयी है।
पुलिस ने बताया कि इन तीनों की बम बनाने के उपकरण की खरीददारी में भूमिका थी और वे 28 अक्तूबर 2011 को तेनकासी सड़क पर आलम पट्टी में एक पुल के नीचे बम लगाने की रूपरेखा तैयार की थी। आडवाणी के पुल पार करने से पहले पुलिस ने बम का पता लगा लिया था और उसे निष्क्रिय कर दिया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 26, 2013, 15:25